Hindi Academy Ap
"Hindi Academy Ap" इस ऐप के माध्यम से आप हिंदी साहित्य के महत्वपूर्ण तथ्यों को जान सकेंगे। तथ्यपरक अध्ययन के साथ आप हिंदी साहित्य के विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए PYQ और MCQ के माध्यम से अपने विषय ज्ञान को परीक्षा की दृष्टि से समृद्ध और अद्यतन बना सकेंगे । इस ऐप में टेस्ट सीरीज PYQ, MCQ और Quize के साथ लाइव क्लास की भी सुविधा मिलेगी। साथी हिंदी साहित्य से संबंधित पीपीटी ई- बुक भी उपलब्ध कराया जाएगा । आपकी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी तथा ज्ञान वृद्धि में "Hindi Academy Ap" आपके साथ है।